
एटा।आज हमारे इंस्टीट्यूट भारतीय आई टी आई किदवईनगर एटा द्वारा कासगंज रोड स्थित वर्द्धाश्रम में जाकर वर्द्धजनों को खाद्यसमिग्री, सूखे मेवा, व फल वितरित किये गए,संस्थान द्वारा बॉश कम्पनी के सहयोग से चलाए जा रहे पैरा मेडिकल ट्रेनिग ब्रिज कोर्स के प्रशिक्षणर्थियों के साथ जाकर प्रत्येक व्रद्ध को सूखे मेवे, फल व खाद्यसमिग्री भेंट की, इस अवसर पर अकरम खान ने कहा कि संस्थान द्वारा प्रशिक्षण के अलावा इस प्रकार के सामाजिक कार्यक्रमो का संचालन भी लगातार किया जा रहा है, जिसका उद्देश्य ऐसे लोगों को अपनत्व की भावना जागृत कर समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके, इस बात अवसर पर प्रधानाचार्य असलम खान, रसूल अहमद खान, तस्लीम खान, अफ़रोज़ सेफी, कुमारी रूबी, वीर प्रताप, कुमारी नीतू,खुशबू सहित संस्थान का स्टाफ मौजूद रहा