
नुमाइश ग्राउंड आतिशबाजी बाजार में दुकान आवंटन में गोलमाल, हुल्लड़ बाजार, फुव्वारा बाजार में दुकानों के आवंटन में गड़बड़ी का आरोप – रिपोर्ट शुभम शर्मा
अलीगढ़ – दीपावली को लेकर 27 अक्टूबर से नुमाइश ग्राउंड में आतिशबाजी बाजार लगना है। इससे पहले ही दुकान आवंटन को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं। गूलर रोड निवासी शिकायतकर्ता ने हुल्लड़ बाजार व फुब्बारा दुकानों के आवंटन में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए डीएम से शिकायत की है। शिकायतकर्ता अशोक कुमार के मुताबिक वर्ष 2016 से आतिशबाजी बाजार में लाटरी सिस्टम से दुकान आवंटित होती थी। हर साल यही व्यवस्था रही। वर्ष 2018 में नुमाइश प्रशासन की मिलीभगत से वर्ष 2018 से कुछ दुकानों को नियम विरूद्ध अपने नाम आवंटित करा लिया गया। हुल्लड़ बाजार की दुकान संख्या 234, फुव्वारा बाजार की संख्या 207, 208, 461,458,136,404 नंबरों की जांच कराए जाने पर हकीकत सामने आ जाएगी।