
अलीगढ़ लोधा क्षेत्र में ट्रक ने बाइक को रोंदा,तीन बच्चों सहित दंपति घायल
थाना लोधा क्षेत्र के गांव इस्माइल पुर निवासी कृपाल सिंह पुत्र ओमप्रकाश रविवार दोपहर को बाइक द्वारा तीन बच्चों और पत्नी के साथ अपनी ससुराल हाथरस जा रहा था तभी परचून से भरे ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार तीन बच्चे सहित दंपति घायल हो गये और ट्रक चालक मौके से ट्रक को भगाने लगा राहगीरों ने पीछा करते हुए थाना पुलिस को सूचित किया, सूचना पर थाना पुलिस ने ट्रक को रोकना चाहा मगर ट्रक नहीं रोका, पुलिस ने ट्रक का पीछा किया और ट्रक को चालक सहित हिरासत में लिया तथा घायलों को मेडिकल के लिए भेजा। ट्रक चालक ने अपना नाम हरवंश सिंह निवासी सिकंदराउ बताया तथा ट्रक में दिल्ली से अलीगढ परचून का सामान ला रहा था।