अलीगढ़ जीआरपी ने दो चोरों से डेढ़ लाख रुपये के 17 मोबाइल बरामद किए
अलीगढ़ जीआरपी ने दो चोरों को पकड़ कर उनके पास से डेढ़ लाख रुपये की कीमत के लगभग 17 मोबाइल बरामद किए हैं।पकड़े गए आरोपियों में 18 वर्षीय बिट्टू कुमार पुत्र धर्मदास निवासी नंगला नाई थाना सासनी जिला हाथरस और 20 वर्षीय मुनेश पुत्र भूदेव प्रसाद निवासी ग्राम डौढा थाना गोंडा जिला अलीगढ़ शामिल हैं।पूछताछ में आरोपी बिट्टू ने बताया कि वह और उसका साथी मुनेश एक साथ मिलकर काफी दिनों से चोरी सहित दूसरे अपराध कर रहे हैं। कभी दिल्ली, कभी अलीगढ़ तो कभी हाथरस जंक्शन से ट्रेनों में चढ़ते थे और मौका मिलते ही सोये हुए यात्रियों के मोबाइल चोरी करके टूंडला, इटावा या कानपुर सेंट्रल पर उतर जाते थे।
