अलीगढ़ में कश्मीर में शिक्षकों की हत्या के विरोध में एएमयू के छात्रों ने कैंडल मार्च निकाला
कश्मीर में दो शिक्षकों की हत्या के विरोध में और मृतकों को श्रद्धांजलि देने के लिए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) के छात्रों ने कल रात को कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च बाब ए सैयद तक पहुंचा। इस मौके पर छात्र नेता जानिब हसन ने कहा कि श्रीनगर में प्रिंसिपल सुरेंद्र कौर और शिक्षक दीपक चंद्र को आतंकवादियों ने बर्बरता से मार दिया। यह निंदनीय है। उन्होंने कहा कि सरकार की एजेंसियां इस मामले में विफल साबित हुई हैं। यह देश के लिए बड़ी शर्मनाक घटना है। इस अवसर पर डॉ. शकील, अहमद, नरेश, हसीन, मुबाशिर, अकरम, सोहेल, शादाब, अतहर, नासिर, फैजान, साजिद आदि मौजूद थे।
