गौतमबुद्धनगर

गौतमबुद्धनगर आने से आम नागरिक को अब डर लगता है साहब, जिले में पटरी से उतरी कानून व्यवस्था
ग्रेटर नोएडा में ताबड़तोड़ अपराधों से लोगों में दहशत, बीटा 2 थाना इलाका बना अपराधियों का गढ़, पेचकस गैंग पुलिस के लिए बना सबसे बड़ी चुनौती
बीटा 2 थाना इलाके में दवाई लेने अस्पताल जा रहे युवक को बदमाशों ने फिर बनाया निशाना, युवक से 20 हजार रुपये लूटे, विरोध करने पर पेंचकस मारकर किया घायल
नए कोतवाल अनिल कुमार से भी क्राइम नही हो रहा कंट्रोल, beta-2 थाना इलाके में एक ही दिन में दो लूट की बड़ी वारदात
बीटा 2 थाना इलाके में बढ़ते अपराधों की वजह से ही निरीक्षक रामेश्वर सिंह को हाल ही में किया गया था लाइन हाजिर
नोएडा के फेस 3 थाना इलाके में पत्रकार से मोबाइल फोन लूटा, कासना थाना इलाके में किसान से 50 हजार लूटे और जेवर में महिला से गैंगरेप की वारदात से थर्राया गौतमबुद्धनगर
गौतमबुद्ध नगर में हुई सभी वारदातों को अंजाम देने के बाद बदमाश हुए फरार, हार्डकोर क्राइम के बाद लकीर पीटते रह गई पुलिस।