
ALIGARH –
अलीगढ़ महानगर कांग्रेस कमैटी के वार्ड न० 10 के वार्ड अध्यक्ष #सुनील कुमार की प्रेरणा से #वरिष्ठबसपानेता #शिशुपालसिंह के नेतृत्व में लगभग एक दर्जन लोगों ने #बहुजनसमाजवादीपार्टी छोड़कर #कांग्रेसपार्टी में #शामिल होने की #घोषणा की I अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के हरियाणा प्रदेश प्रभारी #विवेक बंसल जी पूर्व #विधायक के कार्यालय अयोध्या कुटी मैरिस पर हुए कार्यक्रम में #विवेकबंसल जी ने सभी लोगों का फूल मालाओं से स्वागत किया I इस अवसर पर #शिशुपालसिंह ने कहा कि हम सभी लोग बसपा के काफ़ी निष्ठावान एवं सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं लेकिन अब पार्टी नेतृत्व के कारण हम लोग काफ़ी घुटन महसूस कर रहे थे I इस अवसर पर #विवेक_बंसल जी ने इन सबका स्वागत करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी में आप सबका स्वागत है और आपको अपने अपने क्षेत्रों में कांग्रेस पार्टी को मज़बूत करने की ज़िम्मेदारी निभानी है और मुझे आशा है कि आप लोग अपनी सक्रियता और मेहनत से अपनी उपयोगिता सिद्ध करेंगे I