
अलीगढ़ के जवां में अधिवक्ता के घर दबिश देने में बरौली चौकी प्रभारी लाइनहाजिर, संजीव कुमार को मिली तैनाती
अलीगढ़ के जवां में अधिवक्ता के घर पुलिस की दबिश व अन्य शिकायतों को चलते बरौली चौकी प्रभारी विनीत कुमार को लाइनहाजिर किया गया है। उनकी जगह संजीव कुमार को नई तैनाती दी गई है।अधिवक्ताओं ने इसे लेकर एक दिवसीय हड़ताल रखी थी और 15 दिन के अंदर कार्रवाई की मांग की थी। इसके अलावा छर्रा थाना के एसआइ बद्रीनाथ को भी शिकायतों के चलते लाइहाजिर किया गया है।जवां के गांव दबथला निवासी अधिवक्ता पुष्पेंद्र सिंह रघुवंशी के घर छर्रा पुलिस ने एक दुष्कर्म के आरोपित की तलाश में दबिश दी थी। आरोप है कि धक्कामुक्की में अधिवक्ता नीचे गिर गए। इसके विरोध में दि अलीगढ़ बार एसोसिएशन ने एसएसपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की थी। इसकी जांच सीओ छर्रा कर रहे थे। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि एसआइ विनीत के खिलाफ अन्य शिकायतें भी थीं। इसके चलते हटाया गया है।