दर्जनभर इलाकों में कल आज 5 अक्टूबर को 8 घंटे विद्युत व्यवस्था बाधित रहेगी

एटा विद्युत उपखंड अधिकारी हरि ओम सोनी एवं अवर अभियंता नगर मनीष कुमार की सूचना के अनुसार कल आज 5 अक्टूबर को प्रातः है 10:00 से 4:30 तक विद्युत तारों एवं पौधों में मरम्मत का कार्य चलने के कारण मोहल्ला बड़ा बाजार गोल नगर जीजीआईसी मार्ग मोहल्ला किरी समसपुर रोड पठानान पोस्तीखाना अग्ररेयान मोहल्ला मोहल्ला खादमान मैं विद्युत व्यवस्था बंद रहेगी विद्युत अधिकारियों ने नगर वासियों से आवान किया है कि वह प्रातः 10:00 बजे तक विद्युत के कार्य पूर्ण कर लें।