News: बड़ी खबर–

NCB के सूत्रों के अनुसार मुंबई में रेव पार्टी करते मल्टीपल ड्रग्स के साथ शाहरुख ख़ान का बेटा आर्यन ख़ान गिरफ्तार किया गया है!!
मुंबई से गोवा जा रहे एक क्रूज के अंदर रेव पार्टी की जा रही थी। इस पार्टी में 7 से अधिक लोग शामिल थे जिसको देखते हुए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्वारा छापेमारी करते हुए 10 से अधिक हाई प्रोफाइल लोगों को हिरासत में लिया गया है और क्रूज से ड्रग्स भी बरामद हुई है।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े के नेतृत्व में हुई कार्रवाई। हालांकि ब्यूरो का कहना है कि अभी किसी को गिरफ्तार नहीं किया गया है बल्कि सभी हिरासत में है और उनसे पूछताछ की जा रही है।