
एटा।जनपद प्रतापगढ़ के सांगीपुर में दिनांक 25-09-2021 को गरीब कल्याण मेले में सम्मिलित होने गयी उ०प्र० कांग्रेस विधान मंडल दल की नेता एवं स्थानीय विधायक श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’ जी एवं पूर्व सांसद श्री प्रमोद तिवारी जी एवं उनके समर्थकों के ऊपर प्रशासन व सरकार द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया।
कांग्रेस नेताओं के ऊपर इस प्रकार के झूठे, बेबुनियाद एवं घृणित कृत्यों को अंजाम देने का प्रयास किया जा रहा है, ताकि कोई उनके काले कारनामों को उजागर करने का प्रयास न कर सके। भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के इस प्रकार के आचरण की कांग्रेस पार्टी घोर निन्दा करती है और इसके विरोध में कल दिनांक 28-09-2021 को जिला मुख्यालय एटा पर प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को कांग्रेस नेताओं एवं समर्थकों के ऊपर दर्ज मुकदमे वापस लेने एवं इस घटना की न्यायिक जाँच कराये जाने के सम्बन्ध में ज्ञापन सौंपा जाएगा
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय श्री अजय कुमार लल्लू जी विधायक के निर्देश पर आपसे आग्रह है कि *कल दिनांक 28-09-2021 दिन मंगलवार समय सुबह 11 बजे स्थान धरना स्थल कचहरी पर एटा जिला एवं शहर कांग्रेस के तत्वावधान में जनपद के सभी पूर्व विधायक एआईसीसी सदस्य पीसीसी सदस्य पूर्व जिला अध्यक्ष पूर्व शहर अध्यक्ष सभी ब्लॉक अध्यक्ष सभी फ्रंट संगठन के जिलाध्यक्ष एवं शहर अध्यक्ष सभी संभावित प्रत्याशी सभी वार्ड अध्यक्ष से निवेदन है उक्त मांगों को लेकर प्रदर्शन कर महामहिम राज्यपाल को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी दिया जायेगा।