27 को बंद को सफल बनाकर आजाद भगत सिंह की जयंती पर 28 से क्रमिक अनशन कर चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की जयंती 06 अक्टूबर से आमरण अनशन एटा में किया जाएगा
आमरण अनशन में सरीक होने के लिए कल 02:30 बजे से पत्रकार वार्ता में किसानों के लिए फार्म रिलीज किया जाएगा

एटा।आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 23.09.2021 को चौदहवे दिन भी अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहा उक्त धरना स्थल पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अपने अपने विचार प्रकट कर आंदोलन को सफल बनाने के लिए सुझाव दिए उक्त बैठक में आये सुझावों को दृष्टिगत रखते हुए संगठन के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने निर्णय लिया कि शांतिप्रिय तरीके से सफलतापूर्वक चल रहे आंदोलन की बजह से जिलाधिकारी एटा के द्वारा दिनांक 25 सितम्बर तक किसानों की लम्बित समस्याओं के समाधान कर सभागार में 11 बजे से बैठक तय की गई है उक्त बैठक में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की जाएगी और तय किया गया है कि जब तक लम्बित समस्याओं का शत प्रतिशत समाधान नहीं हो जाएगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा उसी को दृष्टिगत रखते हुए निर्णय लिया गया है कि 26 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से एटा नगर में मोटरसाइकिल रैली निकालकर 27 को प्रस्तावित बन्द को सफल बनाने का प्रयास किया जाएगा और व्यापारियों, किसान, मजदूर भाइयों से बंद को सफल बनाने का आह्वान किया जाएगा एवं देश के महान क्रांतिकारी शहीद भगत सिंह की जयंती 28 सितम्बर से आंदोलनकारी किसान क्रमिक अनशन शुरू करेंगे उक्त अनशन में 24 घण्टे की शिफ्ट के हिसाब से 05 – 05 की संख्या में शिफ्ट के हिसाब किसान, मजदूर, नोजवान क्रमिक अनशन प्रतिदिन करेंगे तथा महात्मा गांधी जी की जयंती 02 अक्टूबर को विशेष चिंतन शिबिर आयोजित किया जाएगा तथा 04 अक्टूबर को जनपद कासगंज में प्रदेश स्तरीय किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा तथा चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की जयंती 06 अक्टूबर से आमरण अनशन शुरू किया जाएगा जिसके लिए 18 वर्ष से 90 वर्ष के बीच के सभी क्रांतिकारी किसान, नोजवानों को आमंत्रित किया जाएगा और स्वेक्षा से आमरण अनशन करने वाले साथियों से परिवार की सहमति सहित एक फॉर्म भरबाकर जमा कराया जाएगा ताकि किसी भी क्रांतिकारी के जीवन में आने वाले संकट के समय शासन – प्रशासन के विरुद्ध साक्ष्य के रूप में सड़क से लेकर सदन तक उक्त फार्म का उपयोग किया जा सके एवं चल रहे उक्त आंदोलन को सफल बनाकर किसानों की समस्याओं का समाधान कराया जा सके।
आज रात्रिकालीन धरने में :- राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, संरक्षक बाबूराम वर्मा, जिलामहासचिव दोजीराम कुशवाह, नरेश वर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
उक्त वैठक में प्रमुख रूप से :- राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र सास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी, प्रदेश अध्यक्ष रामकिशन यादव, प्रदेश सचिव विशेष यादव फिरोजाबाद, जिलाध्यक्ष बबलू नागर, तहशील अध्यक्ष एटा महाराज सिंह वर्मा, दुर्गेश प्रधान, सतेन्द्र यादव प्रधान, साहब सिंह प्रधान, राकेश कुमार, हर्षबर्धन सिंह, होडिल सिंह इंद्रपाल सिंह, मुरारीलाल, प्रेम सिंह कुशवाह, अरुण सिंह चौहान, सुरजीत सिंह चौहान, सुनीता देवी सविता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।