“ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए लोगों के चेहरे पर लौटाई साइबर सेल एटा ने मुस्कान, ठगे गए रुपए वापस पाकर मिला लोगों का स्नेह और प्यार।”

एटा ~ एसएसपी एटा के निर्देशन में वर्ष 2021 में जनपदीय साइबर सेल द्वारा द्वारा ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए 35 व्यक्तियों को वापस दिलाए गए 16 लाख रुपए वर्तमान समय में जैसे-जैसे रुपयों के ऑनलाइन लेनदेन की तरफ लोगों का रुझान हुआ है, ऑनलाइन ठगी करने वाले शातिर ठग भी अलग अलग तरीकों से ठगी करने के मामले में अत्यधिक सक्रिय हो गए हैं, विशेषकर कोरोना महामारी के बाद से तो मानो साईबर फ्राॅड के मामलों में एकाएक बाढ़ सी आ गई हो। ऐसे साइबर अपराध से लोगों को बचाने एवं साईबर क्राइम के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में हाल ही में अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन श्री राजीव कृष्ण द्वारा भी एक कैम्पेन चलाया जा रहा है, जिसमें सोशल मीडिया का सहारा लेकर लोगों को साइबर फ्राड से बचने हेतु ट्रेनिंग सेशन चलाए जा रहे हैं। इसी क्रम में एटा पुलिस द्वारा भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद एटा के निर्देशन में ऑनलाइन ठगी का शिकार हुए व्यक्तियों की समस्याओं के त्वरित निदान हेतु साइबर सेल एटा में तैनात कर्मियों को निर्देशित किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा द्वारा प्राप्त विशेष निर्देशों का पालन करते हुए साइबर सेल एटा द्वारा अथक प्रयास कर वर्ष 2021 में 35 ऐसे व्यक्तियों जो ऑनलाइन साइबर ठगी का शिकार हुए थे, उनके साथ हुई आनलाईन ठगी में गए 16,13,754/- रुपए वापस दिलाए गए हैं।जो व्यक्ति ऑनलाइन ठगी में अपने रुपए खो बैठे थे और वापस मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे, अपने रुपयों को वापस पाकर अत्यधिक खुश और संतुष्ट दिखे। साइबर सेल एटा द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई की आमजन द्वारा भूरी भूरी प्रशंसा की जा रही है।
साइबर क्राइम सैल टीम एटा-
- उ0नि0 अरविन्द कुमार सिवाल, प्रभारी
- आरक्षी अजयपाल सिंह
- आरक्षी अर्जुन सिंह
- म0 आरक्षी प्रंयका सिंह
साइबर सैल एटा द्वारा साइबर ठगी से बचने हेतु आमजन को संदेश –
01- किसी भी कम्पनी का कस्टमर केयर नम्बर उस कम्पनी के आधिकारिक वेवसाइट से ही प्राप्त करें क्योकि आजकल साइबर ठगों द्वारा अपने नम्बरों को विभिन्न आनलाइन कम्पनियों के कस्टमर केयर के नाम से गूगल पर अपडेट किया गया है।
02- कोई भी बैंक अधिकारी फोन पर कभी भी आपसे एटीएम खाते क्रेडिट कार्ड अन्य से सम्बन्धित जानकारी नहीं मांगता इसलिए कभी भी फोन काल पर अपने बैंक से सम्बन्धित जानकारी शेयर ना करें ।
03- किसी भी क्यूआर कोड से पेमेंट लेते/देते समय यह अवश्य चेक करें कि क्यूआर कोड पेमेंट रिसीव करने वाला है।
04- एटीएम कार्ड का प्रयोग करते समय सावधानी बरते कि कोई हमारा एटीएम पिन नही चुरा पाये और एटीएम मशीन में एटीएम स्वाइप करने से पहले हाथ से चैक कर ले कि कोई कैमरा या डिवाइस पहले से एटीएम मशीन पर लगा तो नही है।