अतिक्रमण हटाने गई टीम, हिदायत देकर लौटी,रिपोर्ट शुभम शर्मा

अलीगढ़ नगर निगम की अतिक्रमण हटाने गई टीम, हिदायत देकर लौटी
शमशाद मार्केट में सड़क को अतिक्रमण मुक्त कराने निकली नगर निगम की टीम दुकानदारों को हिदायत देकर लौट गई। कुछ दुकानों के बाहर नाले पर बने स्लैब जेसीबी से उखाड़ भी दिए। दुकानदार और भवन स्वामियों को स्वयं अतिक्रमण हटाने के लिए तीन दिन की मोहलत दी गई है।नगर निगम ने अतिक्रमण के खिलाफ शनिवार से अभियान शुरू किया है। कहां किस दिन अभियान चलना है, इसका रोडमैप भी बना लिया गया है। पहले दिन तस्वीर महल चौराहे से शमशाद मार्केट चौराहे तक अभियान चलाया गया था। इस दौरान नाले और फुटपाथ से हर तरह के स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण जेसीबी से ढहा दिए गए। जुर्माना भी वसूला गया। कुछ प्रतिष्ठानों पर कार्रवाई न होने पर लोगों ने आपत्ति जताई थी। इसको लेकर अफसरों से नोकझोंक भी हो गई थी। सोमवार को सहायक नगर आयुक्त ठाकुर प्रसाद की अगुवाई में प्रवर्तन दल शमशाद मार्केट पहुंचा। यहां छह-सात दुकानों के आगे नाले के ऊपर बने स्लैब, सीढि़यां जेसीबी से उखाड़ दिए। दुकानदार एकत्र हो गए और कार्रवाई रोकने को कहा। दुकानदारों का कहना था कि वह खुद ही अतिक्रमण हटा लेंगे। तब सहायक नगर आयुक्त ने तीन दिन की मोहलत दी। उन्होंने कहा कि इस बीच नाले के ऊपर से अतिक्रमण हटा लिया जाए। सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि मंगलवार को सेंटर प्वाइंट चौराहे से रेलवे स्टेशन मार्ग, मीनाक्षी पुल तक अतिक्रमण हटाया जाएगा।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks