
कासगंज जनपद के कस्बा सहावर की चैयरमेन जाहिदा सुल्तान के आवास पर केशवदेव मौर्य राष्ट्रीय अध्यक्ष महान दल के आगमन पर केशवदेव मौर्य जी का भव्य स्वागत किया गया और आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के संबंध में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ चर्चा की गई इस दौरान मुख्य रूप से मनपाल सिंह वर्मा जी पूर्व परिवहन मंत्री समाजवादी पार्टी व परवेज जुबेरी साहब जिलाध्यक्ष समाजवादी पार्टी एटा जेपी मौर्य महासचिव महानदल राशिदअली जिला सचिव समाजवादी पार्टी रंजीत यादव,जाहिद कुरेशी,तारिक महमूद मंसूरी नगर अध्यक्ष गंजडुंडवारा,हसमत अली पूर्व नगर अध्यक्ष पटियाली,हिकमतअली, व अन्य समाजवादी पार्टी एवं महान दल के सैकड़ों कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे