– योगी सरकार के साढ़े 4 साल पूर्ण होने के उपलक्ष्य में लोकभवन में कार्यक्रम जारी..
लखनऊ
आओ मनाएं विकास उत्सव कार्यक्रम में बोल रहे मुख्यमंत्री योगी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार जताया,
दोनो डिप्टी सीएम सहित पूरी टीम को बधाई दी
अब तक नौकरियां निकलती थीं, तो एक पूरा परिवार वसूली के लिया निकल पड़ता था,
हमारी सरकार ने योग्यता के आधार पर साढ़े चार लाख सरकारी नौकरियों दी हैं।
इस सरकार से पहले के मुख्यमंत्रियों में अपना आवास बनाने की होड़ रहती थी,
हमने अपने नहीं हमारी सरकार ने प्रदेश भर में गरीबों के आवास बनाये हैं
ईज आफ डूईंग बिजनेस में 14वें स्थान से दूसरे स्थान पर आया है यूपी
3 लाख करोड़ से अधिक का निवेश हुआ है उत्तर प्रदेश में।
एमएसएमई से 1 लाख 21 हजार करोड़ का निर्यात हो रहा है,
पहले अधिकारी ताश के पत्तों की तरह फेंटे जाते थे,
हमारी सरकार ने प्रशासन में स्थिरता का माहौल बनाया
इज ऑफ डूइंग बिजनेश में हम अग्रणी- सीएम
इज ऑफ डूइंग बिजनेश में यूपी नंबर-2- सीएम
निवेश में 14 से दूसरे नंबर पर पहुंचा यूपी-CM
प्रदेश में निवेश का माहौल- सीएम योगी
सरकार की संवेदना हर स्तर पर – सीएम योगी
सीएम योगी : प्रदेश में माहौल बना तो निवेश आया,जो प्रदेश 15,16 में 14वे स्थान पर था,लेकिन आज उत्तर प्रदेश निवेश और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में नम्बर 2 पर है,3 लाख करोड़ रुपये के निवेश किया गया..चीन की डिस्प्ले यूनीट प्रदेश मे स्थापित हुई, इसी के साथ निवेश और नौकरी रोजगार उतपन्न हो रहे हैं।
एक समय सूक्ष्म लघु उद्यम मृतप्राय हो चुका था,जबकि आज वही करोड़ो को रोजगार दे रहा है,इसी के साथ आत्मनिर्भर भारत के प्रधानमंत्री जी के सपने को साकार कर रहा है..
नौजवानों के नौकरी का मुद्दा हो या,बहन बेटियों की सुरक्षा का मामला हो,या फिर शासन प्रशासन की ट्रांसफर पोस्टिंग में…सब पर लगाम लगी…
पहले हर मंडल कमिशनरी जिलों के अधिकारी हर महीने दो महीने में ताश के पत्तो की तरह फेंटे जाते थे,ट्रांसफर होते थे,हमने उसे लगाम लगाकर स्थिरता का माहौल दिया…!!
आज केंद्र सरकार की 44 योजनाओं में नम्बर 1 पर चल रहा है…!!
1 करोड़ 56 लाख से अधिक गैस कनेक्शन,6 करोड से अधिक आयुष्मान बीमा कवर, 2 करोड़ 53 लाख किसानों को किसान सम्मान निधि,15 करोड़ लोगों को निशुल्क राशन कर रही है…ये तब सम्भव हुआ जब हमने पारदर्शिता की,और स्थिरता दी,इसलिए हर क्षेत्र में प्रदेश आगे बढ़ रहा है
2007 की सरकार में खाद्यान्न घोटाला हुआ था और उसकी सीबीआई जांच आज भी चल रही है।
किसान कर्जमाफी से हमने किसान कल्याण की योजना को आगे बढ़ाया है,उत्तर प्रदेश में जहां जल संसाधन भरपूर होता था लेकिन योजनाओ के क्रियान्वयन न होने से किसानों को भरपूर लाभ नही मिल पाता था,लेकिन आज वो सब चल रहा है…!
पहले चीनी मिलें लगातार बन्द होती गई,किसान आत्महत्या करने को मजबूर हुआ,हमने उन चीनी मिलों को लगातार चलाया…कोरोना काल मे भी लगातार चलती गई….
मुख्य सचिव
प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक साढ़े 4 वर्ष पूरे होने पर बधाई,स्वागत अभिन्नन्दन
प्रदेश सरकार की उपलब्धियां जन जन तक पहुंच रही हैं,प्रदेश स्वच्छ,समर्थ बन रहा है,निवेश में मामले में प्रदेश निवेशकों की पसंद बन रहा है,मुख्यमंत्री जी के व्यक्तित्व का ही परिणाम है कि प्रदेश की अर्थव्यवस्था मजबूत हुई,कोविड प्रबन्धन की न सिर्फ राष्ट्रीय स्तर पर,बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सराहना हुई।
मुख्यमंत्री : प्रदेश की 24 करोड़ जनता को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ,हम सब आभारी हैं हम सबके अभिभावक रूपी प्रधानमंत्री जी का जिनके कुशल मार्गदर्शन में हम साढ़े 4 साल पूरे कर रहे हैं
उत्तर प्रदेश जैसा विशाल आबादी का प्रदेश जहां दो चीजें चुनौती होती है सुरक्षा और सुशासन ,हमने इस पर काम करके पर्सेसप्शन बदला है…प्रशासन,संगठन सरकार के साथ केंद्रीय नेतृत्व का निरंतर सहयोग इस मे साथ मिला, मैं प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री केंद्रीय मंत्रियों भके और संगठन का धन्यवाद करता हूँ
ये वही प्रदेश है जहां गुंडे माफिया सत्ता संरक्षण प्राप्त करके भय का माहौल बनाये रहते थे,पिछली सरकार में खासकर 12 से 17 तक औसतन हर तीसरे दिन एक दंगा होता था,लेकिन पिछले साढ़े 4 वर्षो में हमने इसके खिलाफ काम किया,माफिया के खिलाफ ध्वस्तीकरण जब्तीकरण का कार्य किया।
यही लखनऊ में जहां मुख्यमंत्री के बंगलो को बनाने के लिए कब्जे किये जाते थे,लेकिन हमने आप ने देखा होगा हमने अपने लिए नही गरीबो के 42 लाख मकान बनाये हैं..
कोई भी आपदा आती थी तो गरीबो को महीनों कोई बचाव के उपाय नहीं मिलती थी लेकिन आज सरकार सम्वेदना के साथ किसी भी आपदा में जनता के साथ खड़ी होती है,24 घण्टा सहायता मिलती है…
सरकार आज चेहरा देखकर नही योग्यता के आधार पर प्रदेश के नौजवानों को नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से दे रही है..
पहले जब भर्तियां निकलती थी तो पूरा खानदान वसूली के लिए झोला लेकर निकल पड़ता था,साढ़े 4 साल में साढ़े 4 लाख नौकरियां दीं
मुख्यमंत्री- उत्तर प्रदेश एक्सपोर्ट में एक नए हब के रूप में सामने आया है ।
सुरक्षा का एक बेहतरीन वातावरण प्रदेश सरकार ने स्थापित किया है ।
2017 से पहले ट्रान्सफर पोस्टिंग का उद्योग चलता था , 2017 के बाद शासन में स्थिरता देने का काम किया गया है ।
उत्तर प्रदेश को 2017 के पहले विकास को रोकने वाला प्रदेश माना जाता था ।
2लाख 61 हज़ार लोगो को शौचालय दिए गए ।
6 करोड़ से अधिक लोगो को आयुष्मान का कवर दिया गया
15 करोड़ लोगों को निःशुल्क राशन देने का सरकार ने किया है ।
प्रदेश की 24 करोड़ जनता को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ,हम सब आभारी हैं हम सबके अभिभावक रूपी प्रधानमंत्री जी का जिनके कुशल मार्गदर्शन में हम साढ़े 4 साल पूरे कर रहे हैं..मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश जैसा विशाल आबादी का प्रदेश जहां दो चीजें चुनौती होती है सुरक्षा और सुशासन ,हमने इस पर काम करके पर्सेसप्शन बदला है…प्रशासन,संगठन सरकार के साथ केंद्रीय नेतृत्व का निरंतर सहयोग इस मे साथ मिला, मैं प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री केंद्रीय मंत्रियों भके और संगठन का धन्यवाद करता हूँ…मुख्यमंत्री
प्रदेश की 24 करोड़ जनता को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ,हम सब आभारी हैं हम सबके अभिभावक रूपी प्रधानमंत्री जी का जिनके कुशल मार्गदर्शन में हम साढ़े 4 साल पूरे कर रहे हैं..मुख्यमंत्री
उत्तर प्रदेश जैसा विशाल आबादी का प्रदेश जहां दो चीजें चुनौती होती है सुरक्षा और सुशासन ,हमने इस पर काम करके पर्सेसप्शन बदला है…प्रशासन,संगठन सरकार के साथ केंद्रीय नेतृत्व का निरंतर सहयोग इस मे साथ मिला, मैं प्रधानमंत्री ,गृहमंत्री केंद्रीय मंत्रियों भके और संगठन का धन्यवाद करता हूँ…मुख्यमंत्री
कोई भी आपदा आती थी तो गरीबो को महीनों कोई बचाव के उपाय नहीं मिलती थी लेकिन आज सरकार सम्वेदना के साथ किसी भी आपदा में जनता के साथ खड़ी होती है,24 घण्टा सहायता मिलती है…मुख्यमंत्री
सरकार आज चेहरा देखकर नही योग्यता के आधार पर प्रदेश के नौजवानों को नियुक्तियां पारदर्शी तरीके से दे रही है..मुख्यमंत्री
पहले जब भर्तियां निकलती थी तो पूरा खानदान वसूली के लिए झोला लेकर निकल पड़ता था,साढ़े 4 साल में साढ़े 4 लाख नौकरियां दीं..मुख्यमंत्री
पिछली सरकारें आढ़तियों के माध्यम से क्रय करती थीं,जब कि हमने सीधे किसानों से खरीदी करके,उन्हें डीबीटी के माध्यम से पैसे दे रहे हैं, जो सीधे बिना बिचौलिए के उनके पास पहुंच रहा है,
हमारी सरकार को प्रयागराज कुम्भ का अयोजन करने का अवसर मिला,हमने सुरक्षा,सुव्यवस्थित करके देश नही दुनिया को दिखाया…
बनारस में सफलतापूर्वक प्रवासी भारतिय सम्मेलन करके दिखाया,अयोध्या दीपोत्सव, बरसाना रंगोत्सव सब को करके दिखाया
पहले की सरकारें इन्हें करने में सशंकित रहती थी…!!