
एटा–क्रिकेटर बनने की चाहत लेकर अपने घर से गए किशोर को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर किया परिजनों के सुपुर्द। घटनाक्रमानुसार विकास पुत्र राजवीर सिंह नि० ग्राम कुनावली थाना कोतवाली देहात एटा उम्र करीब 16 वर्ष दि0-11.09.2021 को अपने मोबाइल से एक क्रिकिट एकेडमी एम.आई.जी मुम्बई का नम्बर खोज कर अपने घर से क्रिकेटर बनने के लिए कोंचिग करने हेतु डायरी में नोट लिखकर चुपचाप मुम्बई चला गया था। जिसकी सूचना विकास के परिजनों द्वारा दिनांक 12.09.2021 को दी गई गुमशुदगी दर्ज कर थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा आज दिनांक 15.09.2021 को विकास उपरोक्त को सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया है ।परिवारीजनों द्वारा एटा पुलिस का आभार प्रकट किया गया।
बरामदगी करने वाली टीम विवरण
- श्री जगदीशचन्द्र (प्रभारी निरीक्षक)
- उ0नि0 श्री सत्यपाल सिंह (चौकी प्रभारी मरथरा)
- है0 का स्वतंत्र कुमार
- का० विष्णु कुमार