सुबह से खराब हो रहे मौसम को देखते हुए किसानों ने बरसात से बचने के लिए मजबूत त्रिपाल लगाकर टेंट बनाया

एटा कचहरी परिसर में अनिश्चित काल के लिए डटे किसान

सुबह से खराब हो रहे मौसम को देखते हुए किसानों ने बरसात से बचने के लिए मजबूत त्रिपाल लगाकर टेंट बनाया

एटा।आपको अवगत कराना है कि आज दिनांक 10.09.2021 को प्रातः 10 बजे से एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले राष्ट्रीय मुददो सहित स्थानीय समस्याओं का शाशन – प्रशासन नहीं कर रहा है इसलिए किसानों मे काफी आक्रोश व्याप्त है हम सब देख रहे हैं कि हरियाणा में सरकार के इसारे पर एक दुष्ट अधिकारी निहत्ते किसानों पर लाठीचार्ज कराया है जबकि किसान उक्त दुष्ट अधिकारी के खिलाफ लड रहे हैं हम सभी उक्त प्रकरण की कडे शब्दों में निंदा करते हैं तथा प्रशासनिक अधिकारियों / कर्मचारियों ने आम किसान, नौजवान को लूट कर रख दिया है लेकिन किसी के खिलाफ सरकार कार्यबाही नहीं करना चाहते हैं अभी जनपद का बडा उदाहरण है कि प्रदेश के अधिकारियों ने गेहूं खरीद मैं बहुत बडे स्तर पर घोटाला किया है जिसका एटा जनपद में हमारी टीम ने खुलासा किया है लेकिन जिलाधिकारी एटा केवल यह कहकर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं कि जांच चल रही है यह जांच कब तक चलेगी और यह जांच कब तक चलेगी यह सब किसानों की समझ में नहीं आ रहा है जबकि जिलाधिकारी को इतने गम्भीर मामले में तत्काल कार्यवाही करनी चाहिए जिससे अन्य भ्रष्ट अधिकारियों कर्मचारियों के होंसले पस्त हों और समाज भ्रष्ट अधिकारियों के चंगुल से बच सकें यह देश के किसान, मजदूर, नौजवानों का दुर्भाग्य है कि देश के प्रधानमंत्री की तरह प्रशासनिक अधिकारी केवल झूठे आस्वासनो के अलावा धरातल पर कुछ भी नहीं होता है इसलिए किसानों तय किया है कि जब समस्याओं का समाधान नहीं होगा तव तक अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा और संगठन कार्यकर्ता प्रत्येक घर से आंदोलन को सफल बनाने के लिए कम से कम एक किलो आटा / चावल एवं सब्जी के लिए कम से कम 10 रू0 प्रत्येक घर से चंदा कराया जाएगा और प्रत्येक गांव से कम से कम एक दर्जन क्रांतिकारी साथियों को आंदोलन के साथ जोडकर धरने को सफल बनाया जाएगा और हरहाल में समस्याओं के समाधान न होने तक आंदोलन जारी रहेगा।

इस अवसर पर प्रमुख रूप से :- अखिल संघर्षी राष्ट्रीय अध्यक्ष, तेज सिंह वर्मा – सुरेन्द्र सास्त्री राष्ट्रीय महासचिव, रामकिशन यादव प्रदेश अध्यक्ष, संजीव प्रधान राष्ट्रीय संयोजक , बॉबी युवा राष्ट्रीय सचिव,जुगेंद्र सिंह युवा राष्ट्रीय महासचिव, धर्मेन्द्र युवा प्रदेश महासचिव, कन्हैया प्रधान, छोटू यदुवंशी, कुलदीप युवा मंडल महासचिव, ववलू नागर जिला अध्यक्ष, थान सिह, अरविंद ,पिंकी यादव युवा जिला , महासचिव, कन्हैया, दिनेश,अनमोल, अजाम खान, साकुनलता, शयामा वेगाम, सुमन सविता सहित आदि लोग उपस्थित रहे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

यह खबर /लेख मेरे ( निशाकांत शर्मा ) द्वारा प्रकाशित किया गया है इस खबर के सम्बंधित किसी भी वाद - विवाद के लिए में खुद जिम्मेदार होंगा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks