आगरा में बहू से परेशान सास की पुलिस से गुहार,

आगरा में बहू से परेशान सास की पुलिस से गुहार, आशिकों के जरिए जान से मरवा सकती है बहू, 4 माह पहले हुई थी बेटे से शादी, मोबाइल से खुले राज तो दी धमकी

आगरा के थाना कमलानगर अंतर्गत न्यू आदर्श नगर के रहने वाले एक मां बेटे ने अपने परिवार की नई नवेली बहू से जान का खतरा बताते हुए एसपी सिटी से शिकायत की है। आरोप है कि बहू के दर्जनों आशिकों के साथ शारीरिक संबंध हैं और मोबाइल ले लेने पर वो मायके चली गयी है। जिसके बाद वह जान से मरवाने की धमकी दे रही है। एसपी सिटी ने सबूतों के आधार पर थाना पुलिस को तत्काल जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं।

पति ने मोबाइल में देखी अश्लील चैट
जानकारी के मुताबिक थाना कमलानगर क्षेत्र के आदर्श नगर निवासी अभिषेक भारद्वाज पुत्र स्व. जग भगवान शर्मा की शादी बीते 26 अप्रैल को ताजगंज निवासी युवती से हुई थी। शादी के बाद बहू आए दिन घर में क्लेश करती थी। घर का काम करने की बजाय मोबाइल पर चैटिंग और कॉलिंग करने में व्यस्त रहती थी। अभिषेक ने मौका देखकर पत्नी का मोबाइल चेक किया तो उसको वाट्सअप पर कई लड़कों के साथ अश्लील चैटिंग और शारीरिक सम्बन्ध बनाने की जानकारी हुई। इसके बाद परिजनों ने समझा बुझाकर यह सब काम करने से मना किया। लेकिन वह नहीं मानी। इसके बाद पति अभिषेक ने उसे अन्य लड़कों से दूर रखने के लिए उसका मोबाइल ले लिया तो वो गुस्से में मायके चली गई।

मायके जाकर अब दे रही धमकी
अभिषेक के मुताबिक मायके जाने के बाद उन्होंने उससे बात कर समझाने का प्रयास किया, पर वह नहीं मानी। उलटा उसने कॉल करके अपनी सास रानी और पति को धमकी दी है। बहू के परिजन भी उसका साथ दे रहे हैं।

सबूत देख एसपी ने थाना पुलिस को दिए निर्देश
पीड़ित परिवार ने पत्नी की कई अन्य लड़कों के साथ अश्लील चैट के स्क्रीन शॉट और कॉल कर धमकी देने की रिकार्डिंग सुनवाई तो एसपी सिटी विकास कुमार ने थाना कमलानगर पुलिस को जल्द जांच कर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि अगर उन्हें कुछ भी होता है तो उसके जिम्मेदार बहु और उसके पिता होंगे।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks