डिलारी ब्लाक सभागार में प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण एवं मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को गृह प्रवेश के साथ चाबी का वितरण किया गया।
.बुधवार को आयोजित हुए कार्यक्रम में ब्लॉक प्रमुख पूनम चौधरी ने सरकार की योजनाएं बताईं। इस दौरान लाभार्थियों को आवास की चाबी का वितरण किया गया। करीब 30 लाभार्थियों को चाबी वितरित की गई। इस दौरान लाभार्थियों ने बीडीओ नरेश चौहान डिलारी से वार्ता की। इस अवसर पर भाजपा नेता अर्जुन चौधरी,अभिषेक चौधरी, ग्राम पंचायत बहेड़ी ब्रह्मनान की प्रधान अल्पना पंकज भारद्वाज, शंकर सिंह,रिजवान अहमद प्रधान,मुसर्रत अंसारी, एडीओ (पंचायत) लोकेन्द्र सिंह,एडीओ (आईएसबी) कमल सिंह, सभी ग्राम पंचायत एवं ग्राम विकास अधिकारी आदि उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन जिला युवा कल्याण अधिकारी एवं बीडीओ नरेश चौहान द्वारा किया गया । आदि मौजूद रहे।