कोरोना महामारी के कारण लॉकडाउन और स्कूल बंदी के बाद स्थिति सामान्य होने पर उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार कक्षा 1 से कक्षा 8 तक समस्त स्कूलों को फिर से दिनांक 1 सितंबर से खोले जाने के निर्देश हुआ है। जिसके लिए प्राथमिक विद्यालय भोजपुर धर्मपुर निकट बस स्टैंड भोजपुर ने पूरी तैयारी कर विद्यार्थियों का फूल मालाओं से स्वागत करते हुए मिठाइयां बांटी। विद्यालय का समस्त स्टाफ पूरी तरह बच्चो के इंतज़ार में है लम्बा समय बिताने के बाद बच्चो स्वागत कर क्लासरूमो को अच्छी तरह सजाया गया है। प्रधान अध्यापक श्रीमती नाज़िया तबस्सुम ने बताया की हमारे विद्यालय के समस्त स्टाफ ने मिलकर विद्यालय को अच्छी तरह सजाया है।

जिससे बच्चो गुशगवार माहौल मिल सके । हर क्लास के रूम को उस क्लास के हिसाब से ही सजाया गया है। तथा नए फर्नीचर भी लगवाए गए हैं। नए कमरे तथा पुराने कमरों की मरम्मत,हवा ,रोशनी तथा सफाई की पूर्ण व्यवस्था की गयी है। साथ ही विधालय आने वाले बच्चों के अभिभावकों से अपील की है कि अपने बच्चों को कोरोना बीमारी को मद्दे नज़र रखते हुए साफ सुथरा कर विधालय पहुचाएं। इस मौके पर प्रधान अध्यापक श्रीमती नाज़िया तबस्सुम, सहायक अध्यापक अश्वनी कुमार, बबीता गोस्वामी, सूरजभान सिंह, शिक्षा मित्र ,शासि बाला, इरफान अली विद्यालय में पूर्ण जिम्मेदारी से मौजूद थे।