यूपी (वाराणसी) : पुल से नीचे गिरा युवक नदी में डूबाः रेलवे ट्रैक पर टहल रहा था, पीछे से आ रही ट्रेन ने मारी टक्कर

वाराणसी के कोनिया स्थित वरुणा नदी रेलवे पुल पर बृहस्पतिवार को रेलवे ट्रैक पर टहल रहा युवक हादसे का शिकार हो गया। ट्रेन से टकराने के बाद वह पुल से नीचे गिरा और वरुणा नदी में समा गया। हादसे के कई घंटे बाद भी उक्त युवक का कोई सुराग नहीं मिला। मौके पर आदमपुर और सारनाथ थाने की पुलिस संग एनडीआरएफ की टीम तैनात है।
आदमपुर और सारनाथ थाना क्षेत्र के सीमा पर स्थित कोनिया के ककरहवा घाट स्थित वरुणा नदी रेलवे पुल बृहस्पतिवार सुबह सुबह एक युवक रेलवे ट्रैक पर टहल रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सारनाथ की ओर से आ रही पैसेंजर ट्रेन को देखकर युवक घबराहट में बचने की कोशिश रेलवे ट्रैक पर भागने लगा।
उसकी ये कोशिश काम नहीं आई और वो ट्रेन की चपेट में आने के बाद पुल से नदी में गिर गया। घाट के आस-पास मौजूद लोग युवक को बचाने के लिए नदी में उतरे, लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। सूचना पर पुलिस पहुंची। एनडीआरएफ के गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हैं । इंस्पेक्टर आदमपुर सिद्धार्थ मिश्रा ने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।