सत्ता की हनक में मोहर्रम के अवकाश मे भी खुल रहा है सरस्वती विद्या मंदिर।

प्रधानाचार्य नही मानते जिलाधिकारी का अवकाश का आदेश।
एटा जनपद मुख्यालय जीटी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर आज शासन प्रशासन के मोहर्रम के सार्वजनिक अवकाश के दिन भी खोला जा रहा है।
आपको बताते चलें 20 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की सूचना जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल दाृरा एक विज्ञप्ति के माध्यम से समाचार पत्रों में प्रकाशित करने के लिये दी गयी थी। किंतु जिलाधिकारी के सार्वजनिक अवकाश के आदेश के बाद भी एटा के जीटी रोड स्थित सरस्वती विद्या मंदिर खोला जा रहा है।
जिला विद्यालयों निरीक्षक मिथिलेश कुमार का कई बार फोन मिलाने पर उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया
मौहर्रम पर अवकाश 20 अगस्त को
एटा। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सूचित किया है कि स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार मौहर्रम का पर्व 20 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को मनाया जायेगा। 20 अगस्त को ही अब सार्वजनिक अवकाश रहेंगा। डीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार पूर्व में सार्वजनिक अवकाश 19 अगस्त 2021 को घोषित किया गया था, किन्तु स्थानीय चन्द्र दर्शन के अनुसार 19 अगस्त के स्थान पर अब 20 अगस्त 2021 दिन शुक्रवार को मौहर्रम का सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। वर्ष 2021 की सार्वजनिक अवकाश की सूची को इस सीमा तक संशोधित समझा जाये।