
अनाथ बच्चों के भरण-पोषण को मिलेंगे 2500 रुपये
एटा। अभी तक कोरोना संक्रमण से हुए अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत चार हजार रुपये भरण-पोषण के दिए जा रहे थे। मार्च 2020 के बाद कोरोना के अलावा अन्य किसी कारण से बच्चे के माता-पिता या एक की मृत्यु हुई है, तो उसके भरण-पोषण के लिए भी सरकार 2500 रुपये प्रतिमाह देगी।
जिला प्रोबेशन अधिकारी राजीव पांडेय ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश मिले हैं। जिसमें कहा गया है कि मार्च 2020 के बाद संक्रमण के अलावा किसी व्यक्ति की मृत्यु अन्य कारण से हुई है, तो उसके दो बच्चों तक को भरण-पोषण के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी, जो प्रति बच्चा 2500 रुपये प्रतिमाह होगी। आय प्रमाणपत्र तीन लाख रुपये तक का मान्य होगा। इसके अलावा अगर किसी बच्चे के माता-पिता दोनों की मृत्यु हुई है तो उसे योजना के तहत आय प्रमाणपत्र में छूट दी जाएगी।