
अलीगढ़ COVID-19 कोरोना वायरस से संघर्ष में अखिल भारतीय कांग्रेस कमैटी के राष्ट्रीय सचिव पूर्व विधायक विवेक बंसल जी अपने सहयोगियों के साथ निरन्तर संघर्ष कर रहे हैं इसी क्रम में आज उन्होंने जेल रोड स्थित बदर बाग, भमोल स्थित आलम बाग तथा भदेसी माफी आदि क्षेत्रों में सघन अभियान चलाकर सैनीटाईज़ेशन किया, कोरोना वायरस से बचाव के लिये नागरिकों को मास्क बांटे तथा लोगों की थर्मल चैकिंग भी की । इसके साथ साथ उन्होंने डोरी नगर स्थित राठी नगर में निर्धन एवं ज़रूरतमन्द लोगों को खाद्य सामग्री आदि वितरित की। इस अभियान के बीच बीच में विवेक बंसल जी ने नागरिकों को लॉकडाउन का पालन करने के साथ साथ कोरोना वायरस से बचाव के साधन अपनाने का अनुरोध भी करते रहे #Stay Home* #Stay Safe*