
एटा – थाना कोतवाली देहात पुलिस को मिली सफलता, करीब दो माह पूर्व थाना पिलुआ क्षेत्र में हुई आलू के पैकेट से भरे ट्रक लूट व पुलिस मुठभेड़ की घटना में वांछित चल रहा ₹25000 का इनामिया अभियुक्त अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना पिलुआ पर पंजीकृत *मु.अ.सं- 246/20 धारा 396, 412, 342, 420, 120बी भादवि* व थाना कोतवाली देहात पर पंजीकृत *मु.अ.सं.- 359/20 धारा 147, 148, 149, 307 भादवि* की घटना में वांछित चल रहे ₹25000 के इनामिया अभियुक्त बाबा उर्फ सुखवीर को घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। घटनाक्रमानुसार दिनाँक 19.11.2020 को थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में फरार चल रहे आरोपी अभियुक्त बाबा उर्फ सुखवीर को दलेलपुर तिराहे के पास से समय करीब 10:30 बजे घटना में प्रयुक्त अवैध असलहा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना कोतवाली देहात पर *मु.अ.सं.- 438/20 धारा 3/25/27 आर्म्स एक्ट* पंजीकृत कर थाना स्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नामपता-
1- बाबा उर्फ सुखवीर पुत्र शेरसिंह निवासी नगला दयाराम थाना मलावन एटा।
बरामदगी-
1- 01 तमंचा 315 बोर (घटना में प्रयुक्त)
2- 02 जिंदा कारतूस 315 बोर
गिरफ्तार करने वाला पुलिसबल
1- उपनिरीक्षक अभिलाख सिंह
2- आरक्षी मो० आतिब
3- आरक्षी विष्णु कुमार
4- आरक्षी विमलेश कुमार।