
घर पर शादी समारोह करने पर भी अब लेना
होगा बिजली का अस्थाई कनेक्शन
लखनऊ। अगर आप किसी मैरिज हाॅल या लान में शादी न करके अपने घर पर या घर के सामने पंडाल लगाकर विवाह कार्यक्रम का आयोजन कर रहें हैं तो भी आपको शादी का कार्ड लगा कर लेसा कार्यालय में जमा करके अस्थाई कनेक्शन लेना होगा।
एक हजार रुपए अतरिक्त शुल्क जमा करना होगा। आवेदक को जमा पर्ची रखनी होगी साथ में, चेकिंग के दौरान पर्ची न होने पर होगी कार्यवाई। शादी समारोह के पंडालों की सजावट में बिजली का भार बढ़ने से लिया गया फैसला।