ब्रेकिंग बाराबंकी फतेहपुर
फतेहपुर में लगने वाली साप्ताहिक बाजारों में सोशल डिस्टेंस की धड़ल्ले आए उड़ाई जा रही धज्जिया

मामला फतेहपुर में लगने वाली बाजारों के है। आवागमन हुआ बाधित। फतेहपुर टाउनरया रोड पर लगने वाली सप्ताहिक बाजार लगी हुई है। मगर कोई भी सोशल डिस्तेनसिंग का ख्याल भी नही है। प्रशाशन भी सुस्ती में दिखाई देने में अपना परचम लहरा रहा है।