
*#Dehradoon….* *उत्तराखंड के जंगलों में बेकाबू हुई आग* *धारण किया विकराल रूप, दहशत में लोग* उत्तरकाशी के पुरोला में सप्ताहभर से सुलग रहे जंगलों की आग अब विकराल रूप धारण करने लगी है। मंगलवार सुबह आग तहसील मुख्यालय मोरी के पास पहुंच गई। तहसील मुख्यालय से लगे जंगलों में आग पहुंचने से लोग दहशत में हैं। वनकर्मी मौके पर आग बुझाने में लगे हुए है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र के करीब 10 हेक्टेयर वन क्षेत्र में आग फैली है। हालांकि वन विभाग के कर्मचारी आग बुझा रहे हैं, लेकिन आग दोबारा दूसरी जगह सुलग रही है। डीएफओ सुबोध काला का कहना है कि अक्तूबर माह में टौंस वन प्रभाग 12.10 हेक्टेयर वन क्षेत्र में आग की 19 घटनाएं हो चुकी है