
एटा – थाना बागवाला पुलिस को मिली सफलता, 3 दिन पूर्व ग्राम अचलपुर में हुए झगड़े तथा फायरिंग की घटना में वांछित चल रहे 06 अन्य नामजद आरोपी गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना बागवाला पुलिस द्वारा ग्राम अचलपुर में हुए झगड़े मे नामित 06 अभियुक्तगणों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गयी है । घटनाक्रमानुसार दिनांक 27.10.2020 को थाना बागवाला पुलिस द्वारा थाना बागवाला पर पंजीकृत *मुअसं0- 267/2020 धारा 147, 148, 149, 307, 323, 324, 504, 506 भादवि* में वांछित चल रहे नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है । अभियुक्तगणों के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नामपता:-
1- पप्पू उर्फ नागेंद्र पुत्र कामता प्रसाद निवासी अचलपुर थाना बागवाला एटा ।
2- बलबीर पुत्र कामता प्रसाद निवासी अचलपुर थाना बागवाला एटा ।
3- रामपाल पुत्र कामता प्रसाद निवासी अचलपुर थाना बागवाला एटा ।
4- कवीन्द्र पुत्र बलबीर सिंह निवासी अचलपुर थाना बागवाला एटा ।
5- राजपाल पुत्र सौदान सिंह निवासी अचलपुर थाना बागवाला एटा ।
6- मेवाराम पुत्र गंगाराम निवासी अचलपुर थाना बागवाला एटा