देश में कोरोना के मामले 78 लाख के पार, अब तक 70 लाख से ज्यादा मरीज़ हुए ठीक

देश में कोरोना के मामले 78 लाख के पार, अब तक 70 लाख से ज्यादा मरीज़ हुए ठीक

नई दिल्ली
देश में कोरोनावायरस की स्थिति में कुछ सुधार देखा जा रहा है. देश में कोरोना संक्रमितों की कुल तादाद 78 लाख के पार हो गई है. हालांकि, हाल के दिनों में नए मामलों में कमी के साथ वायरस से ठीक होने लोगों की संख्या बढ़ी है. इससे एक्टिव मामलों की संख्या में कमी आई है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक, COVID-19 के अब तक कुल 78,14,682 मामले आए हैं. पिछले 24 घंटे यानी एक दिन में 53,370 मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, इस दौरान 650 लोगों की वायरस की वजह से मौत हुई है.
हालांकि, राहत की बात यह है कि देश में कोरोना को मात देने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. ठीक होने वालों की संख्या 70 लाख के पार हो गई है. आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में 67,549 मरीज़ ठीक हुए हैं. रोजाना आने वाले नए केस की तुलना में यह आंकड़ा काफी अधिक है.

तालाब में मिला शव युवक का शव रात में घर से निकला था युवक

अयोध्या
रात में घर से निकले युवक का शव शनिवार सुबह तालाब में मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। बताया गया कि तारुन थाना क्षेत्र के गयासपुर चौकी क्षेत्र के गांव पंचायत गौरा मजरे शिवनथा निवासी किसान ओमप्रकाश वर्मा का पुत्र आशीष शुक्रवार रात को साइकिल लेकर घर से निकला था। शनिवार सुबह थाना क्षेत्र के ही रामदासपुर प्राथमिक विद्यालय से सटे मत्स्य पालन पट्टे के तालाब में शव देखा गया।
शनिवार सुबह शौच को गये ग्रामीणों ने तालाब के किनारे मृतक युवक की साइकिल व चप्पल पड़ी देखी सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची उसके बाद तालाब में जाल डाल कर शव पुलिस व ग्रामीणों की मौजूदगी में बाहर निकाला गया । मृतक के चाचा शोभाराम वर्मा ने बताया कि रात से ही आशीष घर से निकला था। परिजनों ने अनहोनी की आशंका जताई है।सूचना पर डायल 112 सहित चौकी पुलिस घटना स्थल पर पहुँच कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है। स्थानीय पुलिस मामले की छानबीन में लग चुकी है।

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

× अब ई पेपर यहाँ भी उपलब्ध है
अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks