अजय सिंह ने कहा कांग्रेस में सब कुछ मिलने के बाद भी नही मिटी सिंधिया की भूख, बिकाऊ

*अजय सिंह ने कहा कांग्रेस में सब कुछ मिलने के बाद भी नही मिटी सिंधिया की भूख, बिकाऊ अब बिकाऊ के लिए सभाएं कर मांग रहा वोट!!* *!! बड़ामलहरा के भगवा, बम्हौरी और रानीताल की अजय सिंह ने सभाएं !!* छतरपुर / पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजयसिंह ने आज बड़ा मलहरा में साध्वी रामसिया भारती के पक्ष में भगवा, बम्हौरी और रानीताल में आयोजित चुनावी सभाओं को संबोधित किया| उन्होंने कहा कि कमलनाथ एक असाधारण व्यक्ति हैं| जब वे मुख्यमंत्री के रूप में एक विकसित मध्यप्रदेश का सपना गढ़ रहे थे, जब उन्होंने बड़े बड़े काम शुरू किए तो शिवराज सिंह चौहान चिंता में पड़ गए| शिवराजसिंह और उनके लोगों के मन में अच्छी ख़ासी चल रही कमलनाथ सरकार को गिराने का षड्यंत्र चलने लगा| उन्होने विचार किया कि कांग्रेस में ऐसा कौन व्यक्ति है जिसकी असीमित महत्वाकांक्षा है| उन्हें सिंधिया के रूप में वह व्यक्ति मिल गया जिन्होने 22 विधायकों को साथ में लेकर कमलनाथ को धोखा दिया और सरकार गिरा दी| अजयसिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को वो सब कुछ दिया जो किसी को इतनी जल्दी नहीं मिला| लेकिन सिंधिया की भूख ऐसी थी जो मिट नहीं रही थी| उन्होंने कहा कि बिकाऊ अब बिकाऊ के लिए सभाएं कर लोगों से वोट मांगने में लगा है

About The Author

निशाकांत शर्मा (सहसंपादक)

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks