
हाथरस में 14 सितंबर को दलित युवती के साथ हुई घटना की जांच सीबीआई ने अपने हाथ में ले ली है. रविवार को सीबीआई की टीम जांच की शुरुआत करने के लिए सबसे पहले चंदपा पुलिस स्टेशन पहुंची है. बताया जा रहा है कि सीबीआई टीम के साथ फोरेंसिक टीम भी मौजूद रहेगी. वहीं, सोमवार सुबह पीड़िता के गांव पहुंच कर घटनास्थल का निरीक्षण कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक 15 दिन तक सीबीआई की टीम हाथरस में रुक कर मामले की जांच करेगी
हाथरस के एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि यूपी पुलिस और प्रशासन की एक टीम इन्हें कड़ी सुरक्षा में लखनऊ लेकर जाएगी. पुलिस की इस टीम में 2 सीनियर अधिकारी, एक सीओ और एक मजिस्ट्रेट शामिल हैं. ये अधिकारी पीड़ित परिवार को लखनऊ ले जाने के दौरान सुरक्षा की निगरानी करेंगे.
हाथरस मामले में हाईकोर्ट में कल सुनवाई, यूपी सरकार के 5 बड़े अफसर तलब किए गए, कोर्ट ने परिवार को भी हाथरस से बुलाया है, अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी तलब, डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी मौजूद रहेंगे, एडीजी एलओ और एसपी भी तलब किए गए।
डीएम प्रवीण कुमार को खासकर तलब किया, यूपी सरकार 5 दिनों से केस की तैयारी पर, कोर्ट ने हाथरस मामले का स्वत: संज्ञान लिया