
*#Agra….* *जिलाधिकारी ने किया स्पष्ट* *आगरा में छोटे बच्चों के स्कूल अभी नहीं खुलेंगे* आगरा में कोरोना वायरस से बचाव के लिए अनलॉक-5 में छोटे बच्चों के स्कूल नहीं खुलेंगे। 12 साल से कम उम्र के बच्चों को लेकर जिला प्रशासन भी कोई खतरा उठाना नहीं चाहता। ऐसे में इन्हें स्कूल भेजने के पक्ष में नही हैं, जबकि 12 साल से अधिक उम्र के बड़े बच्चों के स्कूल खोलने पर निर्णय 20 अक्तूबर के बाद होगा।