
( फर्रुखाबाद)-मोटर बाइको की आमने सामने भिड़ंत में पुलिस कर्मी सहित दो अन्य लोग घायल. ।क्षेत्र के इंद्रेश पुत्र रामलड़ैते उम्र 22 बर्ष निवासी च्योलारा अपनी बहन रूबी के साथ बाइक पर बीमार भतीजे आमोद को दवा दिलाने कायमगंज आ रहा था कायमगंज नगर के पास के गाँव पितौरा कोल्ड स्टोर के पास सामने से आ रहे पुलिस कर्मी जो कि सी०ओ० आफिस से अचरा चौकी पर जा रहा था आमने सामने बाइकों से टक्कर होने पर गंम्भीर रूप से घायल हो गये जिससे पुलिस कर्मी सहित दोनो लोग घायल हो गये।जबकि चिकित्सक ने हालत गंभीर होने पर पुलिस कर्मी को लोहिया रिफर कर दिया।