हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गांधी, लाल बहादुर शास्त्री जयन्ती
डीएम ने कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण के उपरान्त दोनों महान विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित की

एटा। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के जन्म दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी सुखलाल भारती द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण में ध्वजारोहण करने के उपरान्त दोनों महान विभूतियों के चित्र का अनावरण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर दोनों महान विभूतियों के आदर्श एवं विचारों का अनुसरण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत ही नहीं अपितु पूरे विश्व में गांधी विचारधारा एवं लाल बहादुर शास्त्री का सादा जीवन उच्च विचार का अनुसरण किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता की लड़ाई में अंग्रेजों का नारा था कि आपस में तोड़ो और राज करो। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने आजादी की लड़ाई में इसके विपरीत सत्य एवं अहिंसा का मार्ग अपनाते हुए जोड़ों और राज करो नारे को सार्थक करते हुए भारत को आजादी दिलाने में अहम रोल प्ले किया गया। इसी प्रकार लाल बहादुर शास्त्री जी भी एक व्यक्ति नहीं विचारधारा थी, जिन्होंने सादा जीवन उच्च विचार को अपने जीवन में अपनाकर पूरे विश्व को संदेश देने का कार्य किया है, जिसे आज पूरा विश्व अनुसरण कर रहा है। अतः आज सभी नागरिकों को अपने जीवन में गांधी विचारधारा एवं शास्त्री जी के आदर्शों को अनुसरण करते हुए अपने भारत देश को सामाजिक न्याय एवं आर्थिक न्याय दिलाने का कार्य करने के पथ पर अग्रसर हो सकते हैं।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सतीश पाल, एसटीओ गजेन्द्र सिंह, डीआईओ एनआईसी संजय कुमार आदि ने भी दोनों महान विभूतियों को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर अलंकार अग्निहोत्री सहित कलक्ट्रेट स्थित कार्यालयों के समस्त पटल सहायक आदि मौजूद रहे।
 
							
 
			 
			 
			