
#Etah
ट्रक खड़ा कराने को लेकर हुये विवाद में मारी गोली
◾जनपद के थाना अलीगंज क्षेत्र की घटना
◾गोली लगने से भाई वहन गंभीर, किये रैफर
मंगलवार रात्रि करीब 11:45 पर एक गाड़ी (ट्रक) को हटाने को लेकर दोनों पडोसियों में कहासुनी होने पर ही दबंगो ने दूसरे पक्ष पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। जिसमें सड़क के उस पार निवासी सगे भाई-बहन 30 वर्षीय ,सोनी पुत्री अरविंद सिंह की पीठ में लग कर पेट से बाहर निकलकर निकल गयी, वही दूसरी गोली रमाकांत पुत्र अरविंद की कोख में गोली लगी जिससे ,दोनों भाई-बहन गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अलीगंज के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में ,प्राथमिक उपचार के बाद घायल सोनी की हालत गंभीर देखते हुए वहां के चिकित्सक ने उसे सैफई मेडिकल कालेज रैफर कर दिया गया। परिजनों ने बताया कि दोनों की हालत उपचार के दौरान नाजुक बनी हुई है।घटना की जानकारी पर , पुलिस ने मौके पर पहुँच कर तीनों दबंग घटना को अंजाम देने वाले शिवकांत उर्फ बंटू,धर्मेंद्र शर्मा,महेश चंद्र शर्मा को मौके से मय हथियारों के गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अलीगंज ने बताया कि घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आई तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है।