ब्रेकिंग न्यूज रिपोर्टर भुपेंद्र सिह
28 बरस पूर्व #ध्वस्त किए गए #बाबरी_ढांचे पर आया #फैसला*

सभी आरोपी किये गए #रिहा
कहा बाबरी ढांचा विध्वंस #सुनियोजित नहीं था..
सीबीआई की विशेष अदालत में
न्यायाधीशसुरेंद्रसिंह_यादव सुनाया फैसला
6 दिसंबर 1992 को गिराया गया था बाबरी ढांचा।
उसी दिन दर्ज हुई थी दो एफ आई आर
केस में कुल 49 आरोपी
जिसमें से 17 की हो चुकी मृत्यु
जिंदा बचे 32 आरोपियों को पेश होने के आदेश दिए गए थे
जिनमें से 26 हुए पेश।
6 आरोपियों को विजुअल हियरिंग से किया गया पेश…
सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश सुरेंद्र सिंह यादव का पिछले वर्ष बढ़ाया था 1 बरस का कार्यकाल।
आज कार्यकाल का है अंतिम दिन