
एटा पुलिस को मिली सफलता ~ थाना अलीगंज पुलिस द्वारा कच्ची शराब की बिक्री, शराब तस्करी व लॉकडाउन का उल्लंघन के मामले में वाँछित चल रहा अभियुक्त 20 लीटर अवैध कच्ची शराब व 04 किग्रा यूरिया के साथ गिरफ्तार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में थाना अलीगंज पुलिस द्वारा थाना अलीगंज पर मुअसं- 128/2020 धारा 60/62 आबकारी अधि0 व 272/188 भादवि में वांछित चल रहे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। *घटना-* दिनांक 24.04.2020 को थाना अलीगंज पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम टपुआ में मुल्ले उर्फ अर्जेश अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर घर के सामने कच्ची शराब में यूरिया मिलाकर बेच रहा है, इस सूचना पर छापामारी के दौरान अभियुक्त मुल्ले मौके से भाग निकला था। मौके से 20 लीटर अवैध कच्ची अपमिश्रित शराव व 04 किग्रा यूरिया खाद बरामद की गई। जिसके संबंध में थाना अलीगंज पर *मुअसं- 128/2020 धारा 60/62 आबकारी अधि0 व 272/188 भादवि* पंजीकृत किया गया।* *गिरफ्तारी :-* दिनांक 30.09.2020 को थाना अलीगंज पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त अभियोग में फरार चल रहे अभियुक्त मुल्ले उर्फ अर्जेश को समय करीब 08.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त के विरुद्ध थानास्तर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता:-
- मुल्ले उर्फ अर्जेश निवासी टपुआ थाना अलीगंज जनपद एटा।
गिरफ्तारी करने वाला पुलिस बलः-
- उ0नि0 श्री जोगेन्द्र सिंह
- आरक्षी 801 अजय कुमार