
कासगंज मे आज पूर्व सांसद व जिला अध्यक्ष कुँ देवेन्द्रसिंह यादव के नेतृत्व मे हाथरस गैंगरेप पीड़ित दलित बेटी मनीषा ने आज 15 दिनो बाद दिल्ली के एम्स मे हुई मौत इस को लेकर समाजवादी महिला सभा और युवा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी कैम्प कार्यालय विलराम गेट कासगंज से गाँधी मुर्ति तक कैंडल मार्च निकाल कर दुखी मन से सभी महिला नेताओ ने श्रद्धांजलि दी
और व्यक्त करते हुए पूर्व सांसद कुँ देवेन्द्रसिंह यादव ने योगीजी की सरकार से कहाँ कि पीडित परिवार को तत्काल सुरक्षा आर्थिक सहायता व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी व दोषियों को जल्द से जल्द फासी हो इस की भी मांग की ।।