
साप्ताहिक बंदी के उल्लंघन पर चेतावनी, अतिक्रमणकारियों से अर्थदंड वसूला एटा,जलेसर: साप्ताहिक बंदी को प्रभावी बनाने हेतु के लिए उप जिलाअधिकारी एसपी वर्मा के नेतृत्व में चलाए अभियान में साप्ताहिक बंदी के उल्लंघन पर जहां चेतावनी दी वहीं अतिक्रमण पर अर्थदंड वसूला गया। बुधवार को नगर में साप्ताहिक बंदी के उल्लंघन की शिकायत पर एसडीएम एसपी वर्मा कोतवाली प्रभारी कृष्णपाल सिंह तथा अधिशासी अधिकारी लोकेंद्र सिंह के साथ बाजार में पहुंचे।जहां कुछ व्यापारियों द्वारा साप्ताहिक बंदी का उल्लंघन मिलने पर उन्हें चेतावनी देकर छोडा गया। एसडीएम ने कहा कि यदि भविष्य में उल्लंघन करते पाए तो कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। वही अधिशासी अधिकारी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि स्थाई और अस्थाई अतिक्रमणकर्ताओं से 16 हजार रु. अर्थदंड वसूला गया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों के विरुद्ध नगरपालिका निरन्तर अभियान चलाकर कार्यवाही करेगी।