
*#Lucknow….* *यूपी की सरकारी नौकरियों में अब 60 फीसदी पदों पर आरक्षण का कोटा* *◾10 फीसदी आर्थिक रूप से कमजारों को शामिल किए जाने के बाद बढ़ा आरक्षण का कोटा* ◾प्रदेश के सभी भर्ती आयोग अब इसके आधार पर ही विज्ञापन निकालकर आवेदन मांगेंगे ◾उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसके लिए तैयारियां शुरू की ◾पूर्व से आए भर्ती के लिए प्रस्तावों को वापस भेजकर संशोधन कराया जा रहा ◾अपर मुख्य सचिव कार्मिक मुकुल सिंहल ने कड़ाई से निर्देश लागू करने को कहा ◾अब आर्थिक रूप से कमजोरों को 10 फीसदी आरक्षण देना अनिवार्य हुआ ◾यूपी के बाहर वालों को इसका फायदा नहीं मिलेगा ◾प्रदेश में अनुसूचित जाति के लिए 21 फीसदी, अनुसूचित जनजाति दो फीसदी, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 27 फीसदी आरक्षण की व्यवस्था पहले से ही है।