रिपोर्टर श्याम जी कश्यप जनपद प्रति कावड़ उत्तर प्रदेश

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में सोमवार देर रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की जान चली गई। हादसा मोहम्मदाबाद क्षेत्र में इटावा-बरेली हाईवे पर मरहला गांव के पास हुआ।
घटना का विवरण पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, घटना सोमवार रात करीब 1 बजे की है। मध्य प्रदेश का एक परिवार उत्तराखंड के प्रसिद्ध कैंची धाम से दर्शन कर वापस अपनी कार से लौट रहा था। इसी दौरान हाईवे पर एक अज्ञात वाहन ने उनकी कार को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो-तीन अन्य लोग मामूली रूप से घायल हो गए।
मृतकों की पहचान हादसे में जान गंवाने वालों की पहचान 29 वर्षीय रवि कुशवाहा और कांति देवी के रूप में हुई है। ये दोनों मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के टाटीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुरार कस्बे के रहने वाले थे।
पुलिस की कार्रवाई घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भिजवाया और दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस फिलहाल उस अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है जिसने कार को टक्कर मारी, और दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच की जा रही है।
फर्रुखाबाद