सीएम साय ने गौमाता पर बनी फिल्म ‘गौदान’ का ट्रेलर किया रिलीज
दैनिक क्यूँ ना लिखूँ सच राजधानी रायपुर से प्रवीण शर्मा

रायपुर। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने आज गौमाता पर आधारित फिल्म ‘गौदान’ का ट्रेलर रिलीज किया। यह फिल्म कामधेनु गौशाला समिति, मथुरा के विशेष सहयोग से तैयार की गई है।
फिल्म की सबसे बड़ी विशेषता यह है कि इसमें गौ संरक्षण के महत्व को वैज्ञानिक दृष्टिकोण (साइंस बेस्ड) के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। फिल्म के निर्देशक के अनुसार, गौ संरक्षण क्यों आवश्यक है, इसे तार्किक और वैज्ञानिक तरीके से दिखाया गया है, ताकि हर वर्ग, विशेषकर आज की युवा पीढ़ी इसे आसानी से समझ सके। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा कि यदि गौ हत्या जैसे अपराधों में संलिप्त लोग एक बार इस फिल्म को देख लें, तो निश्चित रूप से उनके विचारों में परिवर्तन आएगा और वे इस मार्ग को छोड़ने के लिए प्रेरित होंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा, “सनातन की आत्मा गौमाता में बसती है। आज जब हम अपनी जड़ों से दूर होते जा रहे हैं, ऐसे समय में यह फिल्म गौमाता के संरक्षण और उनके महत्व को समझाने का एक सशक्त माध्यम है। यह फिल्म केवल किसी वर्ग विशेष के लिए नहीं, बल्कि देश के युवाओं को अपनी संस्कृति और सनातन मूल्यों से जोड़ने का एक मजबूत प्रयास है।”