मंडल बिहार निवासियों के द्वारा रामलला प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ पर भव्य प्रभात फेरी का किया आयोजन

बरेली। अयोध्या में श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ के शुभ अवसर पर मंडल बिहार निवासियों द्वारा बुधवार को प्रातः 7:00 से 8:30 बजे तक भव्य प्रभात फेरी का आयोजन किया गया। यह प्रभात फेरी जय श्रीराम के गगनभेदी नारों एवं भक्तिमय राम भजनों के साथ अत्यंत श्रद्धा, उत्साह और उल्लास के वातावरण में संपन्न हुई।

प्रभात फेरी की शुरुआत
प्रभात फेरी का शुभारंभ मंडल बिहार के मुख्य द्वार से ढोल-नगाड़ों के गूंजते स्वर के साथ हुआ। केसरिया वस्त्रों में सजे श्रद्धालुओं ने प्रभु श्रीराम के जयकारों से सोसाइटी की गलियों को राममय कर दिया। संपूर्ण वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो उठा।

समापन एवं प्रसाद वितरण
प्रभात फेरी का समापन सोसाइटी स्थित मंदिर परिसर में हुआ, जहाँ भगवान श्रीराम की विधिवत पूजा-अर्चना के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। मंदिर प्रांगण में उपस्थित प्रत्येक व्यक्ति भक्तिभाव से ओतप्रोत दिखाई दिया।

विशेष संबोधन एवं धन्यवाद ज्ञापन
इस अवसर पर माननीय पार्षद श्री सतीश कातिब “मम्मा” ने उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को रामलला प्राण प्रतिष्ठा की द्वितीय वर्षगांठ की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि प्रभु श्रीराम के आदर्श—सत्य, मर्यादा और करुणा—हमारे जीवन के लिए सदैव प्रेरणास्रोत हैं।

इस आयोजन में मंडल बिहार के 70 से अधिक सम्मानित निवासियों ने सक्रिय सहभागिता की। कार्यक्रम में माननीय पार्षद श्री सतीश कातिब “मम्मा”,  विजय कुमार शर्मा,  अरुण शर्मा, कर्नल पंकज अग्रवाल, श्रीमती विनीता, गरिमा, श्रीमती सुमन, ममता, डॉ. वर्षा, रितु, ज्योति, रमन शर्मा, के.के. तलवार, राजेश मिश्रा, विजय भसीन, अरविंद सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु मुख्य आयोजक विजय कुमार शर्मा एवं  अरुण शर्मा को विशेष रूप से धन्यवाद ज्ञापित किया गया। समापन अवसर पर सभी निवासियों ने इस पावन आयोजन को प्रत्येक वर्ष इसी श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाने का संकल्प लिया।

यह आयोजन न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना, बल्कि सामाजिक समरसता और सामूहिक एकता का भी सुंदर उदाहरण प्रस्तुत करता है।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks