किसान दिवस में आई शिकायत को डीएम के निर्देश पर विधुत विभाग ने तुरंत किया समाधान

बरेली । जिलाधिकारी अविनाश सिंह की अध्यक्षता में आज आयोजित किसान दिवस में ग्राम सिमरा बोरीपुर थाना फरीदपुर, तहसील बरेली निवासी एक महिला द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गयी कि उसके पति की विद्युत दुर्घटना में मृत्यु हो गयी थी। विद्युत दुर्घटना घटित होने के दृष्टिगत क्षतिपूर्ति धनराशि रूपए 5,93,000 स्वीकृत की गयी जो उनके खाते में प्राप्त होने के उपरान्त विद्युत विभाग के ही कर्मी व वकील द्वारा 1,48,000 रुपए उनसे लेकर अपने पास रख लिए जो कि पीड़िता के परिवार को आज तक उपलब्ध नहीं कराए गए।  

उक्त पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य अभियंता विद्युत को दो घण्टे के अन्दर उस महिला को उसकी धनराशि उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, जिस पर मुख्य अभियंता विद्युत ज्ञान प्रकाश द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़िता के परिवारीजन और कथित कर्मी व वकील को आपने कार्यालय बुलाकर धनराशि का भुगतान महिला को कराया गया।

महिला द्वारा अपनी अवशेष धनराशि पाकर किसी प्रकार की कार्यवाही से इंकार कर दिया गया। लेकिन मुख्य अभियंता विद्युत ज्ञान प्रकाश द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त प्रकरण की जाँच हेतु एक त्रिसदस्यीय कमेटी गठित कर दी गयी है जो अपनी आख्या 03 दिन के अन्दर प्रस्तुत करेगी।

About The Author

पं.सत्यम शर्मा

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks