
*#Badaun…* *अस्पताल में लड़ते रहे डॉक्टर और दारोगा* *इलाज नहीं मिलने पर स्ट्रेचर पर ही मर गई महिला* *वीडियो तेजी से हो रहा वायरल* मामला बिल्सी सीएचसी का है। उघैती क्षेत्र में हादसा हो गया, हादसे की घायल महिला को लेकर एसआई पुलिस जीप से सीएचसी पहुंचे। यहां पर डॉक्टर नहीं थे और स्टाफ था। डॉक्टर के बारे में पूछा तो एमओआईसी आधा घंटे बाद अस्पताल में पहुंचे तो वहां एसआई द्वारा डाक्टर से महिला का उपचार में देरी की बात करना भारी पड़ गया। एसआई से एमओआईसी भिड़ गये। एसआई व अन्य पुलिस कर्मी व डॉक्टर के बीच काफी देर तक हंगामा चला है, हंगामे के बीच महिला ने दम तोड़ दिया। मगर डॉक्टर उपचार करने को नहीं पसीजा है।