शिवपुरी पुलिस ने बागेश्वर सरकार की कथा में की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था, 64 सीसीटीवी कैमरों से हो रही निगरानी
KNLS, ब्यूरो
शिवपुरी, हवाई पट्टी के पास नर्सरी मैदान में 24 से 30 नवंबर तक आयोजित पंडित श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री (बागेश्वर धाम महाराज) की श्रीमद् भागवत कथा के लिए शिवपुरी पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के निर्देशन में पूरे कथा परिसर को सुरक्षित बनाने हेतु चाक-चौबंद व्यवस्था लागू की गई है। पुलिस अधीक्षक द्वारा स्वयं सुरक्षा तैयारियों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है, वहीं पुलिस बल को निर्देश दिए गए हैं कि कथा स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो।
कथा स्थल पर भीड़ प्रबंधन एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस द्वारा 64 सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए गए हैं, जिनकी निगरानी के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है। इन कैमरों के माध्यम से मंच, पांडाल, पार्किंग क्षेत्र एवं भंडारा स्थल सहित पूरे परिसर पर सतत निगरानी रखी जा रही है।
शिवपुरी पुलिस का कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और कथा कार्यक्रम को शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न कराने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए गए हैं।