यूपी प्रेस क्लब लखनऊ पत्रकार सुरक्षा परिषद व वेब पोर्टल की मान्यता मांग हेतु बहुआयामी संस्था संगोष्ठी का आयोजन

यूपी प्रेस क्लब लखनऊ पत्रकार सुरक्षा परिषद व वेब पोर्टल की मान्यता मांग हेतु बहुआयामी संस्था संगोष्ठी का आयोजन

जब पत्रकारिता की रोड खामोश होती है तो संसद आवारा हो जाती है बहुआयामी संस्था परिवार अध्यक्ष डॉ.के. एम. आमिश जी का कहना है देश के लोकतंत्र की चौथे स्तंभ को बचाने की जिम्मेवारी हम सब पत्रकार संगठन,संचालकों, पत्रकार बंधुओ के कंधे पर है जिस तरीके से आज राजनेताओं के माध्यम से लोकतंत्र व पत्रकारिता को टारगेट करते हुए क्षति पहुंचाई जा रही है,अंकुश लगाना प्रश्न करना अति आवश्यक हो जाता है पत्रकारों की आधारभूत आवश्यक एवं जरूरत पत्रकार संघ संचालक की मांगों को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 9 नवंबर राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के शुभ अवसर पर बहुआयामी संस्था बहुआयामी समाचार एम. डी न्यूज़ परिवार के माध्यम से यूपी प्रेस क्लब लखनऊ में एक विशाल पत्रकार सम्मान समारोह संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें नियोधि फाउंडेशन के संस्थापक योगेश कुमार मुख्य वक्ता के तौर पर पत्रकारों की जिम्मेवारी व बढ़ाते डिजिटल युग में पत्रकारिता के बदलते आयाम को ध्यान में रखते हुए संगठन के माध्यम से पत्रकारिता को सरल सुविधाजनक पत्रकारिता के कोर्स करने वाले को कम शुल्क पर सरकार को सुझाव प्रेषित किया है ।बहुआयामी संस्था परिवार के सलाहकार श्रीमान मुबीन गाजी जी के माध्यम से पत्रकारिता के चौबे चौथे स्तंभ को मान्यता प्राप्त करने हेतु न्यायिक संवैधानिक लड़ाई जारी रखने की बात कही। वहीं एम डी न्यूज़ के राष्ट्रीय प्रभारी श्रीमान धर्मेंद्र कुमार कसौधन जी के माध्यम से पत्रकार संगठन संचालक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एम डी न्यूज़ के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी विश्वनाथ प्रताप सिंह जी के माध्यम से समस्त पत्रकारों को आईडी कार्ड देकर सम्मानित किया गया। संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सैयद अजीम अहमद जी के माध्यम से पत्रकारिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले साथियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा बहुआयामी संस्था परिवार के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमान डॉक्टर के. एम. आमिश जी के माध्यम से पत्रकार संगठन संचालकों को 12 सूत्री मांगों (पत्रकारों की सुरक्षा परिषद व वेब पोर्टल की की पंजीकृत मान्यता दिलाए जाने हेतु) के साथ एक मंच पर आकर एक साथ ज्ञापन प्रेषित करने की अपील की है साथ ही साथ पत्रकारों के हक अधिकार सम्मान को ध्यान में रखकर विशाल धरना प्रदर्शन देकर आंदोलन खड़ा कर के सरकार को लोकतांत्रिक जिम्मेवारी याद दिलाने की अपील की है।
इस विशाल संगोष्ठी में यूपी प्रेस क्लब सदस्य एस. के. संगठन संस्थापक मिस्टर अमीन खान,आरटीआई स्पेशलिस्ट मिस्टर तनवीर अहमद प्रधान संपादक लखनऊ का अभियान, सामाजिक कार्यकर्ता सलाहकार हाईकोर्ट अधिवक्ता श्रीमान जुनैद अहमद जी आदि महत्वपूर्ण साथियों के अतिरिक्त संस्था से जुड़े राष्ट्रीय नियंत्रक श्रीमान इंजीनियर इश्तियाक अली जी, शिवम दिक्षित जी, ऋषभ कटियार जी, सूरज कुमार जी, इमरान जी, प्रदीप कुमार पांडे जी, आलोक मालपानी जी, संदीप कुमार जी, मनीष कांत शर्मा जी, विशाल कुमार गुप्ता जी, मोहम्मद शाबान जी, रुखशीद जी, मोहम्मद बाकर जी आदि महत्वपूर्ण साथियों ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

About The Author

Team KNLS Live

Learn More →

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अपडेट खबर के लिए इनेबल करें OK No thanks