
बरेली। आज दोपहर शुक्रवार की जुमे की नमाज के बाद ‘आई लव मोहम्मद’ पोस्टर विवाद को लेकर बरेली में बवाल खड़ा हो गया। बड़ी संख्या में लोग सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन करने लगे।
पुलिस ने उन्हें समझाने का प्रयास किया, लेकिन जब भीड़ नहीं मानी और बैरिकेड तोड़कर आगे बढ़ने की कोशिश करने लगी, तो पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया। देखते ही देखते इस्लामियां मार्केट और श्यामगंज इलाके में भगदड़ मच गई।
जानकारी अनुसार, आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा ने इस मामले में राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजने की घोषणा की थी। इसके बाद जुमे की नमाज के बाद सैकड़ों लोग जुलूस के रूप में नारेबाजी करते हुए बाहर निकल आए।
शहर के इस्लामिया मैदान, बिहारीपुर और श्यामगंज मंडी रोड पर सबसे ज्यादा भीड़ जुटी। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पहले से ही भारी पुलिस बल और पीएसी तैनात थी।
हालात तब बिगड़े जब नौमहला मस्जिद के बाहर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। यहां प्रदर्शनकारियों और एसपी क्राइम के बीच कहासुनी हो गई। तनाव बढ़ने पर पुलिस ने श्यामगंज इलाके में दुकानें बंद करा दीं। थोड़ी ही देर में भीड़ बेकाबू हो गई, जिसके बाद पुलिस ने लाठीचार्ज कर लोगों को तितर-बितर कर दिया।
कुछ ही मिनटों में सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों को यहां-वहां भागना पड़ गया। स्थिति को काबू में करने के लिए पुलिस ने इलाके में फ्लैग मार्च भी किया , कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है ।